Serving blockchain users today, making blockchain a reality tomorrow.

"एकीकृत कृषि, डेयरी, ऊर्जा और भूमि विकास कार्यक्रम"के तहत मुख्य आवंटन अधिकारी, अतिरिक्त आवंटन अधिकारी एवं सहायक आवंटन अधिकारी पदों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण की सूचना रजिस्टर्ड ईमेल पर भिजवा दी गयी है।

23-May-2022

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित इकाई "एकीकृत कृषि, डेयरी, ऊर्जा और भूमि विकास कार्यक्रम"के तहत मुख्य आवंटन अधिकारी, अतिरिक्त आवंटन अधिकारी एवं सहायक आवंटन अधिकारी पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफल (पास) रहे आवेदकों से निगम द्धारा कार्य के संबंध में घोषणा पत्र 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर निष्पादित कर जयपुर कार्यालय में भिजवाने बाबत सूचना रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी गयी थी। जिन आवेदकों द्धारा घोषणा पत्र निर्देशानुसार अंतिम तिथि तक जयपुर कार्यालय में भेज दिये गये थे, उन सभी आवेदकों को निगम द्धारा दस्तावेज सत्यापन मय एक दिवसीय प्रशिक्षण की सूचना उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए आप निगम की वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com को विजिट करें। अन्य किसी भी सहायता के लिए आप निगम की हेल्पलाइन 0141-2202271/9351899199 पर सोमवार से शुक्रवार (10:00 से 5:00) संपर्क कर सकते हैं।