1. क्लब में हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए क्लब की सशुल्क डिस्ट्रीब्यूटरशिप में पंजीकरण आवशयक है।
2. क्लब की सशुल्क डिस्ट्रीब्यूटरशिप की चार श्रेणियां डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ हैं।
3. क्लब डिस्ट्रीब्यूटरशिप की प्रत्येक श्रेणी में हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए पृथक नियम एवं शर्तें हैं।
4. निवेश का तरीका:
इनफाडेल कार्यक्रम में निवेश वर्चुअल कॉइन इनफाडेल कॉइन के माध्यम से किया जायेगा।
प्रत्येक श्रेणी में निवेश के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम कॉइन खरीदने की सीमा तय की गयी है।
इनफाडेल एक वर्चुअल कॉइन का मूल्य एक डॉलर के बराबर होगा।
किसी भी श्रेणी में निवेश से पहले पंजीकरण अनिवार्य है।
पंजीकरण सशुल्क होगा व दिये गये समय में करना आवश्यक है। अन्तिम दिनांक के बाद किये गये पंजीकरण अवैध होंगे व मान्य नहीं होंगे। पंजीकरण शुल्क अप्रतिदेय है।
पंजीकरण के बाद आवेदक को तय समय में स्वयं के विवेक से किसी भी एक श्रेणी में निवेश राशि जमा करनी होगी। तय समय में निवेश राशि जमा नहीं करने व अन्य निर्देशित आवश्यक कार्य नहीं करने पर पंजीयन निरस्त कर पंजीयन शुल्क नहीं लौटाया जायेगा।
प्रत्येक श्रेणी में निवेश (Coin) करने और डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) बनने की एक सीमा है , उसके बाद उस श्रेणी में कोई भी आवेदक निवेश नहीं कर पायेगा। अतः इच्छुक व्यक्ति/संस्था अंतिम दिनांक से पहले ही निवेश राशि व अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करवा दे।
कम्पनी के पास किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) का पंजीयन निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है।
कम्पनी द्वारा पंजीयन निरस्त करने की स्थिति में पंजीयन राशि नहीं लौटाई जायेगी व किये गए निवेश पर नियमानुसार पंजीयन निरस्त करने की दिनांक तक बने लाभ (Calculated Benefits) व मूल निवेश राशि लोटा दी जायेगी।
कम्पनी द्वारा कोई भी आवेदन निरस्त करने की स्थिति में आवेदक की राशि व अन्य लाभों का भुगतान आवेदन निरस्त करने की दिनांक से 120 दिन के भीतर ऑनलाइन अथवा चैक के माध्यम से किया जायेगा।
चूकि निगम के एक INFADEL Coin की कीमत (USD $) के समकक्ष है। अतः मूल निवेश राशि की गणना इस प्रकार की जायेगी
प्रत्येक एक दिन (24 hrs) में USD $ का एक निम्न व एक उच्च स्तर होता है। व पूरे समय में USD $ के भाव भारतीय रुपये INR के मुकाबले बदलता रहता है अतः आवेदक द्वारा जिस भारतीय मानक समय में निवेश राशि का भुगतान किया जायेगा, उस समय के USD $ के भाव के अनुसार निवेश राशि की गणना की जायेगी व आगे के सभी लाभ (ब्याज राशि , बोनस राशि व अन्य लाभ ) का भुगतान उसी राशि को आधार मानते हुये किया जायेगा।
प्रत्येक श्रेणी में निवेश राशि का एक लॉक इन समय (Look In Period) है इस समय से पहले व दौरान डिस्ट्रीब्यूटर निवेश राशि को withdraw नहीं कर पायेगा, यदि कोई निवेश लॉक इन से पहले व इसके दौरान राशि को withdraw करता है तो कम्पनी द्वारा उसकी डिस्ट्रीब्यूटर निरस्त कर दी जायेगी व सुरक्षा /निवेश राशि पर कोई भी लाभ (ब्याज ,बोनस व अन्य ) नहीं दिया जायेगा। इस स्थिति में डिस्ट्रीब्यूटर की मूल निवेश राशि पर पेन्लटी स्वरुप 30% कटौती कर तय समय में (120 दिनों में) भुगतान किया जायेगा।